Sunday, 22 January 2017

प्रकृति

प्रकृति

प्राचीनकाल से ही भारतीय समाज प्रकृति से प्रेम करता है उनसे सदैव प्रकृति से समरसता स्थापित करने का प्रयास किया है। धरती माता, सूर्य , चन्द्र देवता, नदियों मे देवी और पेड़ो मे देवताओ का वास उसके प्रकृति से प्रेम के उदहारण है।
प्रकृति ने मानव को जीवन यापन के लिए पेड़,पोधे,फल,फूल,पानी सब चीजे उपलब्ध करायी परन्तु एक ख़ास बात यह है कि प्रकृति ने हर किसी को कुछ मूल सवभाव प्रदान किये है जिन्हें यदि बदलने का प्रयास किया जाता है तो उसके परिणाम भुगतने भी पड़ेगे और प्रकृति अपनी तरह से अपना बदला भी लेगी ही।  और पर्यावरण जिस तरह आज एक वैशविक समस्या के रूप मे उभर कर आया है वो उसी प्रकृति के मूल स्वभाव को परिवर्तित करने कि कोशिश के नतीजे है।
हमने जिस तरह प्राकर्तिक सम्पदा को नुक्सान पहुचाकर आधुनिक शहरो के नाम पर कंक्रीट के जंगल खड़े करे है उनका ही परिणाम जरा सी बारिश मे शहरो मे होने वाले बाड के हालत है।
भारतीय उपमहादीप के पशचिम मे जो विशाल मरुस्थल है जो राजस्थान मे जैसलमेर,बीकानेर,बाड़मेर,और कुछ जोधपुर और चुरू तक भी है इस मरुस्थल कि जगह कभी टेथिस सागर हुआ करता था ये केसे मरुस्थल मे बदला इस पर भूगोल मे कई थ्योरी है पर मै आज इसके पीछे कि एक पौराणिक कथा का जिक्र करना चाहता हू।
जब भगवान् श्री राम ने लंका जाने के लिए समुद्र से ये प्रार्थना कि कि वो बिना डुबाये वानर सेना को समुद्र पार करने दे पर जब समुद्र देवता नही माने तो तो श्री राम ने समुद्र को सुखाने के लिए बाण कमान पर चढ़ाया उसी समय समुद्र देवता ब्राहमण के रूप मे प्रकट हुए और कहा हे प्रभु प्रकृति ने सभी को एक मूल स्वरुप दिया है जिसमे चाहकर भी हम परिवर्तित नही कर सकते और अगर आप बाण चलायेगे तो जल मे रहने वाले सभी जीव भी नष्ट हो जायेगे क्युकि बाण पर तीर चढ़ चूका था तो उसे वापस नही लिया जा सकता था जिस कारण ये तीर पश्चिम कि तरफ छोड़ दिया गया और विशाल मरुस्थल रेगिस्तान बन गया।  (प्रस्तुत लोककथा का जिक्र रामायण के पांचवे अध्याय सुन्दरकाण्ड मे है)
लोककथा से स्पष्ट है कि प्रकृति ने जब भगवान् के लिए ही अपना मूल सवभाव नही बदला तो फिर हम मानुष होते हुए उसके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास क्यों कर रहे है।
प्रकृति को भारत के सविधान कि तरह माना जा सकता है जिसमे संशोधन तो संभव है पर मूल ढाचे मे परिवर्तन नही किया जा सकता(सविधान के  मूल ढाचे मे परिवर्तन नही किया जा सकता ये सुप्रीम कोर्ट का निर्णय था, मिर्नावा मिल्स केस 1980 का) पर सविधान के रक्षा के लिए तो सुप्रिमे कोर्ट है पर पर प्रकृति अपना न्याय खुद ही करती है।  और आप भले मुझसे असहमत हो पर प्रकृति कभी अन्याय नही करती आपको देने मे, सबको बराबर देती है और जब अपने साथ हुए छेड़छाड़ का बदला लेती है तो भी इतने विनाशकारी ढंग से लेती है कि आप को मुझ को किसी को नही बक्श्ती; सुनामी ,भूकंप ,जवालामुखी ,बाड ,अकाल ,सुखा ,भूजल मे कमी ,पर्यावरण प्रदुषण ,भू स्खलन ,ग्लेशियर पिघलना ,समुद्र जल स्तर मे व्रह्धि ,और हाल ही मे घोषित नासा द्वारा 2016 सबसे गरम वर्ष ,प्रथ्वी के ओसत  तापमान मे एक डिग्री बढ़ोतरी प्रकृति से किये खिलवाड़ के नतीजे है।
पेड़ ,पोधे आदि ही नही अपितु संसार मे उपस्थित हर एक वस्तु व्यक्ति प्रकृति का भाग है तो बात आती है कि जब हम प्रकृति के भाग है और प्रकृति मे सब का मूल स्वभाव है तो हमारा मूल स्वभाव क्या है कयोकि हम मनुष्य है तो मानवता प्रकृति द्वारा प्रदत हमारा मूल स्वभाव है और जब हमने इसे बदला अर्थात मानवता छोड़ी तो उसके परिणाम भी प्रकृति ने हमें दिखा  दिए है बढ़ता आतंकवाद इसी क्रम मे दिन प्रतिदिन बढती वारदाते इसी मूल सवभाव मे परिवर्तन के नतीजे है।
उदेश्य केवल इतना है कि आप समझ जाइए, प्रकृति के नियमो का पालन कीजिये उसके साथ न छेड़छाड़ कीजिये और न बदलने का प्रयास कीजिये कयोकि जो प्रकृति आपको सब कुछ दे सकती है अपनी खुबसुरती से मोहित कर सकती है वही सबकुछ उजाड़ भी सकती है
इस बारे मे एक प्रचलित कहावत है आपने सुनी होगी :-
    NATURE WILL NEVER CHANGE   

कल्पित हरित 

Thursday, 19 January 2017

लाफिंग बुद्धा

लाफिंग बुद्धा


ये बहु प्रचलित चित्र है लाफिंग बुद्धा का है इनके बारे मे मानयत तो ये है कि अगर इनहे सुबह सबसे पहले देखा जाये तो पुरा दिन खुशहाल जाता है कयोकि ये  हंसती आ़़कृति बिना बोले बहुत कुछ कहे जाती है
हाथ मे पकड़ी, पीठ पर लदी झोली और एक प्याला निर्धनता और भिक्षु साधू होने का प्रतिक है परन्तु मुख पर एक बड़ी सी मुस्कान इस बात को इंगित करती है कि वास्तव मे ख़ुशी और सुख धन दौलत के मोहताज नहीं है सुख आंतरिक है जो न किसी दोलत से ख़रीदा जा सकता है और इसे प्राप्त करने के लिए संतुष्टि आवश्यक है कयोकि बिना संतुष्टि के सुख प्राप्त हो नही सकता जैसा कि चित्र मे दिखाया गया है कि भिक्षुक होने के बावजूद बुद्धा संतुष्ट है जो मिल जाए उसमे सुखी है और जितना मिल जाए उसे प्रसाद समझ कर ग्रहण कर लेते है प्याले मे रखा एक लड्डू इस बात का प्रतिक है कि जो उपर वाले ने दिया है वो ठीक है हमें न जयादा कि चेष्ठा है , न कुछ खोने का गम है , और न कुछ पाने कि इचछा
वास्तव मे जब हम रोज उठकर इनहे देखते है तो लगता है मानो ये हम पर ही हंस रहे हो और हमसे पुछ रहे हो कि भाई तुम्हारी आवश्यकता जितना तो सभ है तुम्हारे पास फिर भी तुम दुखी क्यों हो मुझे देखो बिना किसी चीज के भी कितना सुखी हू
लाफिंग बुद्धा केवल मूर्ति नहीं है ये कई मायनों मे हमें संकेत देते है कि हमारे पास जो कुछ भी है वो आवश्यकता अनुसार प्रयाप्त है पर हम उसमे सुखी नहीं है कयोकि हम औरौ को देखकर सदा चेष्ठा रखते है कि हमें भी वो सभ प्राप्त हो जाये जो औरौ के पास है और सुविधाओ को पाने मे जीवन खपा देते है (धयान दीजिये सुविधाओ को पाने मे खपा देते है न कि सुख पाने मे )
जो सुख अपने पास उपलब्ध साधनों से मिल सकता था हम उसे खो देते है और कभी खुश नही रह पाते हैऔर लाफिंग बुद्धा रोज सुबह आपसे कहते है कि बेटा जो तेरे पास अपना है उसमे सुखी रह वो तेरे लिए प्रयाप्त है और उसी से तुझे ख़ुशी मिल सकती है जैसे मुझे एक झोली और भिक्षा मे मिले भोजन से मिल रही है
सन्देश यही है कि सुख आपके पास ही है और जो आप जिन्दगी भर ढूंढेंगे वो सुविधाए है और ख़ुशी सुख मे है या सुविधाओ मे ये आप सब का अपना नजरिया हो सकता है पर लाफिंग बुद्धा तो यही कहते है कि ख़ुशी सुख से मिलेगी न कि सुविधाओ से और सुख संतुष्टि से

कल्पित हरित


Sunday, 15 January 2017

DEMONETISATION

DEMONETISATION

8th nov 2016, I think no need to describe what happened on this day because historical decision which had been taken on that day effect’s almost each and every citizen of the country.
So it has no mean to analyze orally the benefits, merit & demerits. Here in this article facts are discussed with you on the basis of statistical data.
·      Black money:-  DEMONETISATION  to stop black money, said by prime minister on 8th November.
FACTS:-
ü 12% of GDP case available before 8th nov.
ü The 86% of total cash in 500 & 1000 rs notes which 15.44 lacks carore .
ü Up to 13th dec deposits comes into the bank are 12.44 lacks carore.(RBI DECLARE D)
ü Only the 6% black income in cash rest of it in lands or gold.
Analysis:- when  RBI says 12.44 lack carore are already deposited in banks up to  13 dec that is 4/5th part of total available cash amount of 15.44 lack. While the last date to deposits is 31st dec so it is sure that till this date total 15.44 lacks could be deposited in banks.
Actually the available cash in GDP before 8th nov (15.44 lack carore) is total of black and white money and according to the scheme only white money deposited and black should be wasted or comes into” PRADHAN MANTRI GARIB KALYAN YOJNA but as the previous RBI figure shows it is clear total amount 15.44 will be deposited and no black money goes waste.
Yes of course there is a important thing which you have to note that due to DEMONETISATION the black money comes into the banking system from underground rooms and KHUFIYA TIJORIES.
Result:- it is clear that total 15.44 lacks carore deposited into the banks so it is too difficult to choose which deposit is black money. Also we have to look what figure RBI release about deposits because if it is more that 15.44 lack carore THAT MEANS FAKE CURRECNCY ALSO DEPOSITED IN BANKS.
·      CORRUPTION :- 
Corruption stopped by DEMONETISATION (as announced by government).
FACTS:-
ü in the period of 50 days number of bank officials including RBIs are arrested in corruption charges.
ü In these days black money makers use the JAN DHAN ACCOUNT HOLDERS Accounts for money exchanges by given them some percentage of amounts. This involves a comman man into corrupt practice.
ü In these days cash crisis in country where as IT & ED cease big amount in new currency, shows corruption in banks.
             Analysis:- It is very commonly in listen these days 70/30 CHLEGA.
I don’t think by changing notes govt. can stopped corruption although now more easier to take big amount in 2000 Rs notes. It just changes the demand of HARI PATI TO GULABI PATI.
Actually it is demerit of policy so before some days govt started a new thing CASHLESS and after that LESSCASH.  NO doubt if it will be success gives more better impact on corruption then DEMONETISATION but what the infrastructure available for cashless or how its work in India where internet availability, smart phones, CIBER security etc number of issues are there . Yet it’s not right to commenting on cashless because it is still an undergoing process.
Result:- DEMONETISATION has no effect on corruption practices but the idea of cashless comes from it is able to give drastic  change in future.
Terror activities: - As announced by prime minister. Decrease in terror activities due to DEMONETISATION
FACTS:-
ü Fake currency is the major source of terror funding.
ü Approx 1400 carore Rs are circulated in Indian economy before 8th November.
Analysis: - No doubt terror activities decrease but you see the percentage of fake currency is just 0.1% of total currency, is it justify that you change whole currency to stop this 0.1%.
Another question which comes in mind that what is the surety of fake currency will not build in future because if it happens so the decrease in terror activities is just a temporary effect.
RESULT:-
In my view terror is terror either is it of 1400 carore Rs or 1 Rs. more important is to see that it is temporary or permanent. If new fake currency generated in further so it is temporary.
Other:-
ü All the international rating agencies  decreases the rating of India’s growth rate expectations.(from 7.6 to 6.99 or 7.1)
ü Approx 15 lacks jobs in distributed sector had gone.
ü Questions arise about the ATONOMY of RBI (because 64 times RBI change rules show that it works under govt. pressure)  
ü PAC (public account community) of parliament called RBI governor for asking questions on DEMONETISATION.
ü At last but not least;
 IS IT A POLITICAL DECESION?????


Kalpit harit